Loading...
अभी-अभी:

भोपाल/बैरागढ़ थाना क्षेत्र मामले में भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने किया बड़ा खुलासा

image

Jun 20, 2019

दुर्गेश गुप्ता : राजधानी भोपाल के बैरागढ थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर राजधानी पुलिस ने कुछ अहम खुलासे किए हैं। भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि बैरागढ थाना क्षेत्र में हुई युवक की मौत हॉर्ट अटैक होने से हुई है। युवक की मौत के पहले कार एक्सीडेन्ट के बाद जब युवक का मेडिकल करवाया गया तो युवक के शरीर में एल्कोहल की मात्रा का होना पाया गया। उसके बाद पुलिस थाने के परिसर मे जब युवक पुलिस से बात कर रहा था उसी दौरान अचानक युवक के सीने और सर में दर्द उठने से अचानक युवक जमीन पर ही लेट गया था और जब इलाज के लिए युवक को एफ आर वी से अस्पताल ले जाया गया तो युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शार्ट पीएम की रिपोर्ट में युवक की मौत हॉर्ट अटैक होने से बताया गया। वहीं परिजनो का आरोप है कि पुलिस कर्मियों के द्वारा युवक के साथ बेरहमीं से मारपीट किए जाने से युवक की मौत हुई है। इस मामले को लेकर भोपाल आईजी ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए गए है। साथ ही जाँच किसी तरह प्रभावित ना हो इसके लिए बैरागढ थाना के थाना प्रभारी सहित 5 लोगो को सस्पेंड कर दिया गया है।

गौरतलब है पूरे मामले पर पुलिस और परिजनो के अपने अपने मत हैं। युवक के एक्सीडेन्ट के बाद पुलिस के द्वारा युवक को अस्पताल ना ले जाकर थाने में ले जाना और परिजनों के मुताबिक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप से पुलिस को कटघरे खङा करते हैं।