Loading...
अभी-अभी:

वाल्मी कार्यालय की संस्था ने हजारों करोड़ों वृक्ष लगाने के लिए बनाई नर्सरी, प्राइवेट सोसायटी ने हटवाई

image

Jun 20, 2019

संजय डोंगरदिेवे : जहां देश में पानी और मौसम के बदलाव को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जिसको लेकर आम आदमी वृक्षों लगा कर अपना फर्ज समझ रहा है और प्रदेश में हरियाली लाने के लिए हजारों करोड़ों वृक्ष लगाए जाते हैं। पानी और वृक्षों के लिए काम करने वाली संस्था वाल्मी कार्यालय हजारों रुपए खर्च कर बनाई गई नर्सरी पर राजहंस सोसायटी द्वारा नर्सरी को उजाड़ कर रोड बना दिया जाता है। जिसको लेकर शासन-प्रशासन राजहंस सोसायटी के नागरिकों के साथ खड़े दिख रहा हैं।

बता दें कि अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, कि यह संस्था किस प्रकार से वृक्षों को और पानी बचाने के लिए काम कर रही है। संस्था द्वारा समय-समय पर पानी और वृक्षों को लेकर ट्रेनिंग दी जाती है। परंतु अधिकारी चंद खनक के लिए वृक्षों को काटकर रोड़ बना दे रहे है। वाल्मी द्वारा जापानी तकनिक से एक नर्सरी का निर्माण किया गया, जो कुछ ही सालों में एक जंगल का रूप से सकती थी। परंतु अधिकारियों को इस से क्या। उन्होंने वाल्मी कर्मचारीयों कि मेहनत पर एक आदेश दे कर पानी फेर दिया। जहां कुछ वर्षो में जंगल हो सकता था उसे उजाड कर रोड बनवादी गई। मप्र जल एवं भूमि प्रबंध सस्थान वाल्मी द्वारा उक्त स्थान पर नेनो वाटर सेट का काम कर रहा था। जो वृक्षों और पानी को किस प्रकार से उपयोग किया जाये और प्रदेश को इस का लाभ मिल पाये। परंतु अधिकारीयों की उदासीनता के कार वाल्मी के योजना पर पानी फेर दिया।