Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश : भोपाल और इंदौर लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम में लगेगा सबसे ज्यादा समय

image

May 23, 2019

मध्यप्रदेश की भोपाल और इंदौर लोकसभा के चुनाव परिणाम के लिए इस बार ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। हो सकता है कि इस बार दोनों लोकसभा सीट के परिणाम 24 मई को सामने आएं। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन लोकसभा क्षेत्रों में काउंटिंग 20 से ज्यादा राउंड में होनी है और जहां प्रत्याशियों की संख्या 25 से ज्यादा है। वहां रातभर मतगणना चलने की आशंका है। 

चार घंटे से ज्यादा का लगेगा समय 
जानकारी के मुताबिक इस बार ईवीएम से मतों की गिनती के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियों से आंकड़े का मिलान किया जाएगा। जिसमें चार घंटे से ज्यादा का समय लगेगा। मतगणना के दौरान हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। जिसके बाद अगले राउंड की गिनती शुरू होगी और फिर नतीजे घोषित होंगे। 

कटनी जिले का परिणाम रात 10 बजे
इसी के साथ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिलावार मतगणना होगी। सबसे पहले कटनी जिले का परिणाम रात 10 बजे आने की संभावना है। मतगणना की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। प्रदेश की 29 सीटों के लिए 51 जिला मुख्यालयों पर 292 काउंटिंग रूम बनाए गए हैं। 23 मई की सुबह आठ बजे 29 जिलों में जहां चुनाव अधिकारी मौजूद हैं वहां पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कराई जाएगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम की गिनती शुरू हो जाएगी।