Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए कमलनाथ, लोगों से की ये अपील....

image

Jun 22, 2019

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को शनिवार सुबह भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमलनाथ को सुबह दाहिने हाथ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। जिसके बाद चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया। कमलनाथ के ऑपरेशन के संबंध में जानकारी देते हुए हमीदिया शासकीय अस्पताल की डॉक्टर अरूणा कुमार ने कहा है कि, सीएम कमलनाथ को आज सुबह हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि उन्हें उंगली में ट्रिगर की परेशानी थी। उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी हालत स्थिर है। उसे कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखा गया है। कमलनाथ के दाएं हाथ की तीसरी अंगुली ;अनामिका में दर्द और जकड़न ;ट्रिगर फिंगर की दिक्कत थी। सुबह 11 बजे जब ऑपरेशन हुआ तब दिल्ली के चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित रही।

शुक्रवार को जांच कराने के बाद सीएम कमलनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं सामान्य मरीज की तरह ही यहां पर उपचार करा रहा हूं। इसलिए अस्पताल में मुझसे कोई मिलने न आए ताकि अन्य मरीजों को समस्या न हो। हमीदिया अस्पताल की प्रशंसा करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा है कि हमीदिया बहुत अच्छा अस्पताल है। मैं देश के किसी भी अस्पताल में उपचार करा सकता था किन्तु मैंने सरकारी हमीदिया अस्पताल को प्राथमिकता दी।