Loading...
अभी-अभी:

एक हफ्ते बाद भी नहीं हुई पार्षद पति कुलदीप खरे की गिरफ्तारी, पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

image

Aug 4, 2019

भोपाल में बढ़ रही गुंडागर्दी ने भोपाल पुलिस के दावों की पोल खोल दी है एक तरफ जहां भोपाल पुलिस द्वारा जहां भोपाल वासियों की सुरक्षा के तमाम दावे किए जा रहे हैं वहीं एक हफ्ते पहले भोपाल के लालघाटी पर एक ही परिवार के 4 लोगों को कोम्प्रोमाईज़ के नाम पर बुलाकर दौड़ा दौड़ा कर पीटवाने वाले पार्षद पति एक हफ्ते बाद भी आजाद घूम रहै हैं।

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
राजधानी भोपाल की सड़कों पर देर रात हुए उस तांडव का आज एक सीसीटीवी फुटेज भी वाइरल हो गया जिसमें पार्षद पति कुलदीप खरे अपने गुंडों के साथ नजर आ रहे हैं और साथ में इस वीडियो में तांडव की वह काली रात भी नजर आ रही है जिसको सोंचते ही एक पूरा परिवार सहम जाता है। वाइरल वीडियों में पार्षद पति कुलदीप खरे चश्मा पहने नजर आ रहे हैं जिसमे कुछ देर बाद वह पीड़ितों के साथ आए शख्स को बीच बचाव करने से रोकते हुए गर्दन से पकड़ कर दबोच लेते हैं और खरे के साथी हथियारों के साथ पीड़ितों पर टूट पड़ते हैं।

पुलिस पर सुस्त रवैया अपनाने का आरोप 
परिवार के सदस्यों ने भोपाल पुलिस पर अहयोग नहीं करने और सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया है परिजनों ने मीडिया को बताया कि जब तक खरे सलाखों के पीछे नहीं जाते तब तक उनके परिजनों की जान को खतरा है उनके परिजनों को हमेशा डर लगा रहता है की कभी भी उनके और उनके परिजनों के साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है साथ ही पुलिस के द्वारा भी पीड़ितों को सुरक्षा मुहेया नहीं कराई गई है।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और मंशा पर सवाल खड़े कर रही भोपाल पुलिस
भोपाल पुलिस सुरक्षा के कितने ही दावे क्यों न कर लें लेकिन भोपाल में हो रही इस तरीके की घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और मंशा पर सवाल खड़े कर रही है। भोपाल पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को सजा देकर सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए ताकि लोगों का भरोसा पुलिस प्रशासन में बना रहे।