Loading...
अभी-अभी:

नगरपालिका परिषद की खुली पोल, नगरपालिका उपाध्यक्ष का वार्ड जलमग्न

image

Aug 4, 2019

मण्डला वार्ड नंबर 14 सुभाष वार्ड में ग्राम खैरी, ग्राम बिनेका, कृषि उपज मंडी एवं अन्य स्थानों से बरसात का पानी नाला के माध्यम से आता है। वार्ड की नालियां चोक हो चुकी हैं, थोड़ी सी बारिश होने पर नालियों में पानी भर जाता है। पानी का निकासी ना होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। रोड स्वीमिंग पूल में तब्दील हो जाती है।

कई बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज
वार्डवासियों के घरों में लगभग 2 से ढाई फीट पानी भर जाता है। रोड में खड़ी मोटरसाइकिल एवं कारों में पानी भर जाता है। नगरपालिका इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। सोचने वाली बात है कि नगर पालिका उपाध्यक्ष का घर इसी वार्ड पर है। उनको भी शिकायत की गई इसके बाद भी वह ध्यान नहीं दे रहे वार्ड वासियों का कहना है कि हम लोग कई बार नगर पालिका में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

वार्डवासियों को हो रही परेशानी
आवेदन के द्वारा एवं मौखिक रूप से भी, लेकिन आज तक कोई देखने नहीं आया, नाली नाला की सफाई भी नहीं की जाती है। जिससे आये दिन वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज कुछ वार्ड वासी को अपने बच्चों को स्कूल ऑटो से उतारने में परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि रोड में इतना ज्यादा पानी भरा हुआ था कि स्कूल ऑटो आधी डूब चुकी थी। बच्चे ऑटो में बैठे रहे बच्चों के पेरेंट्स किसी भी तरह से स्कूल ऑटो तक जाकर अपने बच्चों को गोदी में उठाकर लाये है। 

नगरपालिका उपाध्यक्ष के मुताबिक
वहीं नगरपालिका उपाध्यक्ष का कहना है कि ये समस्या आज की नहीं है लगभग 20 से 25 साल पुरानी है, वहां की गली में निकासी सही नहीं है। निकासी के लिए जगह चाहिए जगह के लिए हमने डिमांड की है प्रपोजल गया हुआ है जैसे हमारे पास फंड आता है हम नाला का काम चालू करा देंगे।