Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः छात्रों का आक्रोश, स्कूल में ताला जड़ कर किया प्रदर्शन

image

Jul 26, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिले में शिक्षकों की कमी और तबादले को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थम नहीं रहा। नगरी ब्लाक के ग्राम सिरसीदा में भी एक शिक्षक के तबादले को लेकर बच्चे आंदोलन के मूड में नजर आए। जिन्होंने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। दरअसल सिरसीदा के शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का तबादला ग्राम बटनहररा के स्कूल में कर दिया गया है। इसी बात को लेकर बच्चों में नाराजगी देखी जा रही है।

शिक्षक के तबादले से बिफरे स्कूली बच्चे

बताया जा रहा है कि जिस शिक्षक का तबादला किया गया है, उसके खिलाफ आज तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है। ना ही उनके कार्य में किसी तरह की लापरवाही देखी गई है। जबकि बटनहरा के जिस शिक्षक को सिरसीदा में पदस्थ किया जा रहा है, उनके खिलाफ  पहले भी छात्राओं से छेड़खानी की शिकायत हो चुकी है। यही वजह है कि शिक्षक के तबादले को लेकर विरोध प्रदर्शन बच्चों को करना पड़ रहा है। बच्चों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि अगर शिक्षक को कहीं और भेजा गया तो वह भी अपना टीसी स्कूल से निकाल लेंगे। करीब डेढ़ घंटे तक चले बच्चों के प्रदर्शन के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब भी बात नहीं बन पाई। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी को मामले में दखल देना पड़ा। जिला शिक्षा अधिकारी की माने तो फिलहाल तबादला सूची के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी गई है।