Loading...
अभी-अभी:

सागर में बीजेपी की गुटबाजी उजागर: गोविंद राजपूत का भूपेंद्र सिंह पर तंज

image

Oct 3, 2025

सागर में बीजेपी की गुटबाजी उजागर: गोविंद राजपूत का भूपेंद्र सिंह पर तंज

आशु दुबे सागर : मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी के अंदर गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। दशहरा के मौके पर कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला। सुरखी के जैसीनगर में आयोजित दशहरा उत्सव में गोविंद राजपूत ने भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए जैसीनगर का नाम बदलने के मुद्दे पर बड़ी बात कही। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जैसीनगर के नामकरण पर विवाद

गोविंद राजपूत ने जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने उठाया गया। इस प्रस्ताव का कांग्रेस और दांगी समाज ने विरोध किया, क्योंकि जैसीनगर का नाम दांगी राजा जयसिंह के नाम पर पड़ा है। गोविंद राजपूत ने भूपेंद्र सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 10 साल विधायक रहने के बावजूद उन्होंने एक पुलिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने कहा, “हमारे राजा का अपमान हुआ, मैं जयसिंह की मूर्ति बनवाऊंगा।”

भूपेंद्र सिंह पर निशाना

गोविंद राजपूत ने भूपेंद्र सिंह को अपनी विधानसभा तक सीमित रहने की नसीहत दी। भूपेंद्र सिंह, जो दांगी जाति से हैं, सुरखी से दो बार विधायक रह चुके हैं और अब खुरई को अपना गढ़ बनाए हुए हैं। गोविंद राजपूत ने उन्हें जैसीनगर में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी।

 

 

Report By:
Monika