Loading...
अभी-अभी:

भाजपा नेता की फैक्ट्री में जैविक खाद के नाम पर बन रहा नकली खाद, 10 वर्ष पहले भी फैक्ट्री को किया था सील

image

Jul 28, 2019

देवास में नकली खाद से भरा ट्रक पकड़ाया है। जैविक खाद के नाम पर नकली खाद बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था। औद्योगिक क्षेत्र में  गोल्डन क्राफ्ट फैक्ट्री से रात में एक खाद का भरा हुआ ट्रक निकला है। इस ट्रक की सूचना किसी ने देवास एसडीएम जीवन सिंह रजक को दी   इस ट्रक में नकली खाद भरा हुआ है। 

ट्रक में भरा था नकली खाद
सूचना मिलते ही एसडीएम ने तुरंत नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार को फैक्ट्री भेजा, साथ ही औद्योगिक थाना क्षेत्र टीआई बृजेश श्रीवास्तव भी टीम के साथ पहुंचे। ट्रक को रोककर देखा, उसमें नकली खाद भरा हुआ था।

जैविक खाद के नाम पर नकली खाद की हो रही पैकिंग 
कृषि विभाग के अधिकारी भी देर रात नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर पहुंचे अधिकारियों ने खाद की जांच की तो पता चला नकली खाद है। किसी दूसरी जैविक खाद के नाम पर नकली खाद की पैकिंग की जा रही थी। फैक्ट्री में जैविक खाद से संबंधित कोई सामग्री नहीं थी। इसलिए अधिकारियों ने देर रात फैक्ट्री को सील कर दिया। फैक्ट्री के सामने खडे  हुए ट्रक को  थाने लेकर आए औद्योगिक थाना क्षेत्र के  टीआई ने फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को मीडिया से दूर रखा। देर रात की घटना है। अब अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। अन्नदाताओं के साथ नकली खाद के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी फैक्ट्री पर नकली खाद के मामले में दस साल पहले भी कार्यवाही हुई थी,इस फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता बताया जा रहा है, इसके संबंध भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से है, जिसके चलते एक बार फिर से नकली खाद बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।