Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी जिले के प्रेमा दास का जनून, पत्थरों से बना दी 130 मूर्ति

image

Jul 28, 2019

शिवराम बर्मन :  इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो तो उसके लिए सारे कठिन काम आसान से लगने लगते हैं ऐसा ही कुछ कर दिखाया है डिंडोरी जिले के गीधा गाव निवासी प्रेमा दास ने। प्रेमा दास की पत्थरों पर अक्स उकेरनी की जिद अब जुनून बन चुकी है। जिसके चलते मछरार नदी किनारे प्रेमा दास ने पत्थरो में अब कई देवी देवता की कलाकृति अपने हाथों से उकेरी है।

प्रेमदास की इस कड़ी मेहनत लगन और आत्म शक्ति को देख हर कोई हैरान है। वहीं अब लोग गांव से निकलकर उस घाट तक पहुंच रहे हैं जिसे प्रेमा दास ने आस्था का केंद्र बना दिया है।प्रेमा दास के सिर पर बस एक ही धुन सवार है फिर चाहे सुबह हो दोपहर हो या शाम बस हाथों में छेनी वह थोड़ा लिए निकल पड़ते हैं मंदिर से लगे घाट पर और जुट जाते हैं पत्थरों में नक्काशी कर देवी-देवताओं तस्वीर बनाने में। पत्थरों में बनाये गए शंख जब बजता तो शंख की आवाज 3-4 किमी तक शंख की आवाज सुनाई देती है, प्रेमा दास की माने तो उन्हें स्वप्न में भगवान शिव का शिवलिंग नदी में दिखाई दिया जिसे नदी से निकालकर अकला घाट किनारे स्थापित कर पूजा पाठ शुरू की है।

प्रेमा दास की माने तो उसने 2011 में पहाड़ी में मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था जिसे अब तक जारी रखा है प्रेमा दास ने 9 सालों में लगभग 130 मूर्तियां बनाई है जिसमें कई देवी-देवताओं के नाम शामिल हैं प्रेम दास का मानना है कि इस क्षेत्र को जिला सहित लोग प्रदेश और देश में जाने जिससे यहां का नाम प्रसिद्ध हो।