Jul 28, 2019
नवीन मिश्रा : सिंगरौली जिले के ढ़िलरी गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने महिला किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का मामला अभी ठंडा हुुआ नहीं की एक बार फिर जमीनी विवाद चलते एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर भाला धनुष तीर से हमला कर दूसरे पक्ष के एक दम्पति समेत आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दरअसल सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र राजावर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो गुटों मे खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक पक्ष से सरपंच समेत कई लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर भाला तीर कमान से जानलेवा हमला कर दिया जिससे दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था लेकिन चोट गंभीर होने के कारण घायलों को जिला चिकित्सालय सिंगरौली के लिये रेफर कर दिया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जो घटना राजावर गांव में घटित हुई जिस जमीन पर पीड़ित परिवार कब्जा है उसे दूसरा पक्ष अपना हक जमाते हुए सरपंच सहित दो दर्जन लोगों ने पीड़ित पक्ष के ऊपर तीर कमान भाला से जानलेवा हमला कर दूसरे पक्ष के 6 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुलिस ने 8 लोगों को नामजद करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस तलाश में जुटी है।








