Loading...
अभी-अभी:

उमरेठ में भाजपा नेता के साथ मारपीट, आरोपियों की तलाश जारी

image

May 2, 2019

तरेंद्र सोनी : परासिया निवासी आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाहक व वर्तमान में भाजपा नेता राजेश तिवारी अपने चौपहिया वाहन से बाजार के दिन कपड़ा का व्यापार करने नियमित जाया करते हैं उसके द्वारा अपना चौपाया वाहन यात्री बाजार के बीच प्रतीक्षालय के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया गया जिससे ट्रैफिक जाम होने की स्थिति बन गई। मामला शाम 7 बजे से 7:30 बजे के मध्य का है। 

आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही

बीच बाजार में मुख्य सड़क पर खड़े चौपहिया वाहन को हटाने को लेकर आरोपियों दुर्गेश पिता चैतराम प्रजापति, जित्तू पिता चैतराम प्रजापति, तिज्जु पिता चैतराम प्रजापति, चैतराम उर्फ भीलू प्रजापति के साथ विवाद हो गया। विवाद मारपीट तक पहुंच गया जिसमें राजेश तिवारी को कुछ चोटें आई है। राजेश तिवारी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाना उमरेठ पहुंचे जहां भाजपा के भूतपूर्व विधयाक ताराचंद बावरिया RSS एवं भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाना उमरेठ पहुंच गये और थाना प्रभारी पर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का दबाव बनाया। 

अपराध पंजीबद्ध कर तलाश जारी 

मामला देखते ही देखते राजनीतिक रंग पकड़ने लगा। पुलिस ने पीड़ित का डॉक्टरी मुलाहजा कराकर आरोपीगण दुर्गेश पिता चैतराम प्रजापति, जित्तू पिता चैतराम प्रजापति, तिज्जु पिता चैतराम प्रजापति, चैतराम उर्फ भीलू प्रजापति के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 (34) ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश जारी कर दी है।