Loading...
अभी-अभी:

सरकार केवल अपने मंत्री और विधायकों की सुन रही है : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

image

Sep 16, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इन्दौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह सरकार केवल अपने मंत्री और विधायकों की सुन रही है और जब किसी मंत्री और विधायक के आर्थिक हित पूरे नहीं होते है तो वह चिल्लाने लगता है तो प्रदेश सरकार तत्काल उसके मुंह में दूध की बोतल देकर उसे चुप कराने लगते है। वहां से दूसरा चिल्लाने लगता है। विधायकों और मंत्रियों के आर्थिक हितों को साधने के लिए सरकार चल रही है। कानून व्यवस्था को चौपट करने के लिए सरकार अच्छी चल रही है।

बारिश के कारण इलाकों में हालात खराब
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश पर कहा कि एमपी में हालत बहुत चिंतनीय है। यह गूंगी बहरी सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रही है। सरकार गहरी नींद में जानबूझकर सो रही है। अतिवर्षा के कारण प्रदेश के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन किसानों के दरवाजे पर प्रदेश के मंत्री भी जाने को तैयार नहीं है। अभी तक सरकार ने सर्वे के आदेश नही दिए भाजपा मांग करती है कि किसानों को क्षतिपूर्ती की राशि मिलनी चाहिए। वहीं राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी माना है कि बारिश के कारण कई इलाकों में हालात खराब है जो भाजपा कह रही है वह सिंधिया जी भी कह रहे है। 

प्रदेश अध्यक्ष का अर्थव्यवस्था को लेकर बयान
वहीं देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजूबत थी, मजबूत है और आने वाले समय में ओर ज्यादा मजबूती के साथ आएगी। दुनिया के भीतर भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में माना जा रहा है इसीलिए चिंता की आवश्यकता नही है