Loading...
अभी-अभी:

बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को बनाया निशाना, एटीएम में लगभग 20 लाख रूपये की नगद राशि..

image

Sep 16, 2019

अज़हर शेख : इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए एटीएम की मशीन को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाश उसमें सफल नहीं हो पाए और वहां से खाली हाथ भाग लौटे। जब सुबह बैंक कर्मचारी ने एटीएम मशीन के साथ टूट-फूट देखी तो तुरंत बैंक के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। जहां पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम मशीन के साथ तोड़फोड़ करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

एटीएम में लगभग 20 लाख रूपये की नगदी राशि
बताया जा रहा है कि एटीएम में लगभग 20 लाख रूपये की नगदी की राशि मौजूद थी वहीं पुलिस एटीएम के सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

बदमाशों ने किया एटीएम को लूटने का प्रयास 
कनाडिया गांव के मेन रोड स्थित एसबीआई ब्रांच के बाहर बने एटीएम में रात 2:00 बजे के बाद उस समय अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को लूटने का प्रयास किया, जब वहां चौकीदार आसपास निवासी कोई मौजूद नहीं था इस समय बदमाशों ने मशीन के साथ तोड़फोड़ की और उसमें लूट करने का प्रयास किया। लेकिन उनके मंसूबे नाकाम हुए और वहां से भाग निकले। जब सुबह बैंक कर्मचारी एटीएम मशीन में तोड़फोड़ देखी तो तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। वहीं बतलाया जा रहा है कि एटीएम में 20 लाख लगभग की राशि थी। पुलिस फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।