Loading...
अभी-अभी:

मेघनगर BSNL ऑफिस का गेट ओवर ब्रिज निर्माता कंपनी ने किया बंद, निर्माण के दौरान केबल कटी

image

Jan 11, 2020

दशरथ सिंह कट्ठा : मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र में भारतीय दूरसंचार निगम का कार्यालय पिछले कई वर्षों से स्थित है। कार्यालय के समीपस्थ 2 वर्ष पूर्व भारतीय रेलवे केंद्रीय बोर्ड द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ब्रिज निर्माण होने से बीएसएनएल का मेन गेट बंद होने की कगार पर है। ब्रिज निर्माण के दौरान बीएसएनल ऑफिस के मेन गेट के आगे गड्ढा खोद दिया गया जिससे बीएसएनएल की केबल कट गई। अब दोनों केंद्रीय सरकारी विभागों के कर्मचारी आपस में भिड़ गए और विवाद कर थाने पहुंचे।

ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की बात..
बीएसएनल कर्मी जगदीश नायक का कहना है कि पिछले कई सालों से ब्रिज निर्माता कंपनी हमें परेशान कर रही है। कभी मेन गेट के आगे खुदाई करके कच्चा माल डाल दिया जाता है तो कभी हमारी केबल काट दी जाती है। जिससे आम उपभोक्ता परेशान होते है। हम अब निर्माता ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएंगे।

कंपनी के ठेकेदार के मुताबिक
ओवर ब्रिज निर्माता कंपनी के ठेकेदार अल्पेश पटेल का कहना है कि हमारी अधिकृत जमीन पर हम काम कर रहे हैं। अब जमीन के नीचे कौन सी केबल कहां है हमें पता नहीं। हम पिछले 1 वर्षों से बीएसएनएल के अधिकारियों को निवेदन पूर्वक अवगत करा चुके हैं हमारे ओवरब्रिज निर्माण की समय सीमा समाप्त हो रही है।