Loading...
अभी-अभी:

4 दिन पूर्व जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या का प्रकरण दर्ज न करने पर परिजनों ने किया थाने का घेराव

image

May 16, 2019

विजय नीमा : 4 दिन पूर्व तहसील के गांव गजनीखेड़ी व बड़गांव के जंगल में संदिग्ध अवस्था में डंपर के नीचे लाश मिली थी। मृतक के पिता छोगालाल ने बताया कि रविवार सुबह मुझे फोन पर सूचना मिली थी कि  तुम्हारे लड़के का एक्सीडेंट हो गया है जब मैंने घटनास्थल पर जाकर देखा  की मेरा पुत्र मनोहर रुणीजा निवासी सुनील यादव की जेसीबी चलाता था वह डंपर के अगले पहिए से थोड़ी दूरी पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।

पुलिस अपराधियों को दे रही संरक्षण
बता दें कि शव देखने पर पता चला कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है। क्योंकि मौके पर मृतक मनोहर की गर्दन टूटी हुई थी। शर्ट के बटन टूटे हुए थे। पांव में जूते भी नहीं थे। इन सभी तथ्यों के बावजूद भी भाट पचलाना पुलिस अपराधियों को संरक्षण देकर उन्हें बचाने का प्रयास करते हुए मामले को दुर्घटना बता रही है और जांच के नाम पर परिजनों को सिर्फ गुमराह कर रही है।

कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने थाने का किया घेराव
भाट पचलाना पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने भाट पचलाना थाने का घेराव किया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मनोहर की मृत्यु दुर्घटना नहीं हत्या है उसके बाद भी पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। अन्यथा परिजनों द्वारा एसपी कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।