Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुरः सनकी युवक ने दी जान से मारने की धमकी, शादी के लिबास में न्याय की गुहार लगाने पुलिस थाने पहुंची

image

May 16, 2019

पुरषोतम शर्मा- यह घटना है राजगढ़ की। जहां एक युवक ने एक लड़की को दहशत में जीने पर कर दिया मजबूर। लड़की को तरह-तरह की धमकी देकर डराने की कोशिश कर रहा है, जिससे लड़की के परिजन अत्यन्त परेशान और दुखी हैं। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाने में सनकी आशिक से परेशान दुल्हन शादी के लिबास में ही न्याय की गुहार लगाने पुलिस थाने अपने परिजनों के साथ पहुंच गई।

दरअसल राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाने में दुल्हन के लिबास में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंची दुल्हन का नाम सन्तोष तंवर है और सन्तोष धामन्दा गाँव में रहती है। सन्तोष की शादी 3 दिन बाद, यानि कि इसी माह की 18 मई दिलावरा गाँव के सीताराम के साथ होने वाली है, लेकिन सन्तोष ने खिलचीपुर थाने में एक आवेदन देकर अपनी सुरक्षा व सनकी आशिक राजू तंवर पर कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज करवाया है।

आरोपी संतोष से जबरदस्ती शादी करना चाहता है, न हो पाने की सूरत में जान से मारने की धमकी दे रहा

बताया जा रहा है कि सन्तोष से शादी के लिये आरोपी राजू तंवर ने संतोष के मामा से बात चलाई थी, परन्तु सन्तोष के परिजनों को लड़का राजू समझ नहीं आया और उन्होंने सन्तोष की शादी कहीं और तय कर दी। सन्तोष की कहीं और शादी करने की खबर के बाद से ही राजू तंवर निवासी झंडा पट्टी गाँव व उसके परिजन सन्तोष से जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं। जिसको लेकर वे सन्तोष के गाँव में करीब 10 दिनों से आग लगा रहे है। इस बात को लेकर सन्तोष व उसके परिजनों ने कई बार आरोपी राजू व उसके परिजनों पर कार्रवाई करने को लेकर थाने में आवेदन दे चुके हैं। मगर खिलचीपुर पुलिस अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।

सनकी आशिक व उसके परिजन लगा रहे गांवों में आग

मंगलवार देर रात को भी सनकी आशिक राजू व उसके परिजनों ने सन्तोष के गाँव में आग लगा दी, जिसमें 1 लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगाने के बाद आरोपियों ने 1 पत्र भेजा है जिसमें लिखा है कि मैं (राजू तंवर) सन्तोष बाई से जबरदस्ती शादी करूंगा। उसके लिए चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े। अगर लड़की की शादी मेरे साथ नहीं हुई तो अभी तो घास, पिंडवाडे ही जलाए हैं, आगे लड़की को जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा या अमर सिंह के लड़के का मर्डर कर दूंगा या फिर जिस लड़के के साथ शादी हो रही है, उसका मर्डर कर दूंगा। पत्र द्वारा मिली धमकी से दुल्हन सन्तोष बाई व उसके परिजन परेशान है। ऐसे में सुरक्षा की गुहार को लेकर दुल्हन के लिबास में सन्तोष बाई अपने, भाई, माँ व जीजा के साथ खिलचीपुर थाने पहुंची हैं।

खिलचीपुर पुलिस ने आरोपी पर मामला तो दर्ज कर लिया है, परन्तु आरोपी की गिरफ्तारी न होने से सन्तोष के परिजन दहशत में है कि दो दिन बाद ही सन्तोष की शादी है। बिना पुलिस की सहायता के वो मजबूर हैं।