Loading...
अभी-अभी:

मेघनगर : CCTV कैमरे बंद होने पर भड़के रेलवे महाप्रबंधक, आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से किया निरिक्षण

image

Feb 23, 2020

दशरथ सिंह कट्ठा : गुजरात राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों को जोड़ने वाला मॉडर्न रेल्वे स्टेशन मेघनगर में पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने मेघनगर रेल्वे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने मॉडल स्टेशन के हिसाब से कई कमियां पाई गईं और नगर की आमजनता की मांग व सुविधा के हिसाब से जल्द ही कमियों को दूर करने की बात कही गई है। निवार के पश्चिमी रेल्वे महाप्रबंधक आलोक कंसल अपने पर्सनल रेल्वे सैलून से मेघनगर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे। मेघनगर रेलवे स्टेशन को 2008 में मॉडर्न रेलवे स्टेशन घोषित किया गया था। निरीक्षण के दौरान जी.एम.ने पानी सप्लाई टंकी आर.ओ. फिल्टर प्याऊ प्रेषर और स्वच्छता सर्वेक्षण रेलवे आवास निरीक्षण एवं जूनियर इंजीनियरिंग के साथ रेलवे सेफ्टी ट्रैक व आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

बता दें कि, अलीराजपुर की तरह झाबुआ ट्रेन पहुंचने की बात पर महाप्रबंधक ने कहा कि 2 सेक्शन का काम पूरा हो गया है कुछ जमीन अधिग्रहण और आर्थिक बजट के मिलने के हिसाब से कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। नगर की आम जनता द्वारा रेलवे निर्माणाधीन ओवरब्रिज एवं पैदल पुल के बीच की दूरी ज्यादा होने से मेघनगर रेलवे फाटक के समीप अंडर ब्रिज की मांग की गई है। जिस पर महाप्रबंधक ने राज्य सरकार से 50% आर्थिक सहयोग लेकर कार्य प्रारंभ करने की बात कही है। पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने लंबे समय से प्लेटफार्म नंबर चार पर सुलभ शौचालय की सुविधा नहीं है। महाप्रबंधक ने मॉडर्न स्टेशन को मिलने वाली समस्त सुविधा डीआरएम से समीक्षा कर मेघनगर रेलवे स्टेशन को देने की बात कही है।