Loading...

केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान, नर्मदा को लेकर केंद्र सरकार उठाएगी बड़े कदम, देश में जल्दी आएगी नई पर्यटन नीति

image

Jun 4, 2019

प्रशांत चौरसिया : देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने के बाद अब  सरकार नए सिरे से कुछ बदलाव करने जा रही है। देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने इन बदलाव का जिक्र करते हुए कहा है की बदलाव की इस बयार में देश जल्दी ही नई पर्यटन नीति के तहत सामने आएगा। वहीँ देश के कई राज्यों की जीवन दायनी नर्मदा को लेकर भी सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है।

सरकार की नीतियों में नयापन
केंद्र में सत्ता की वापसी के साथ पी एम् मोदी ने नए चेहरों को अपनी केबिनेट  में जगह दी तो अब सरकार की नीतियों में भी नयापन देश को देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार अब गंगा केबाद कई राज्यों की जीवनदायिनी नर्मदा नदी को लेकर भी बड़े कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा है की केंद्र सरकार नर्मदा को लेकर पहले भी काम करती आ रही है लेकिन अब नए सिरे से इस नदी को लेकर काम होगा और जल्दी ही इसका खाका देश के सामने होगा।

जल्दी ही बदलेगा बुंदेलखंड का नक्शा
इसके साथ ही देश में जल्दी ही नई पर्यटन नीति भी लागू होगी और पटेल की माने तो पी एम् मोदी ने सौ दिनों का जो लक्ष्य दिया है उसके पहले विधिवत नई पर्यटन नीति का ऐलान होगा। पटेल मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता है और फिलहाल सूबे के बुंदेलखंड से प्रतिनिधित्व कर रहे है। पर्यटन के दृष्टि से बुंदेलखंड बेहद समृद्ध है लेकिन यहाँ कोशिशें रंग नहीं लाइ लिहाजा जब पटेल के हांथों में कमान आई है तो वो खुद कह रहे है की जल्दी ही बुंदेलखण्ड का नक्शा भी बदलेगा।

मोदी सरकार की कोशिशें और तेज
केंद्रीय मंत्री पटेल की माने तो संस्कृति पर्यटन और आस्था तीनों मिलकर देश की दिशा बदलेगीं और इसके लिए मोदी सरकार की कोशिशें अब और तेज  हुई है। पटेल ने बेहद ऐतिहासिक महत्व वाली रुक्मणी की प्रतिमा को एक बार फिर दमोह जिले के कुण्डलपुर में स्थापित कराने की बात भी कही है जो की सालों पहले यहाँ से चोरी हुई और उसकी बरामदगी के बाद प्रदेश के गरारास्पुर संग्रहालय में रखी है। बहरहाल नए हाथों में मोदी ने कमान सौंपकर कुछ नया करने की कोशिश की है तो एक बार फिर संभावनाओं के दरवाजे खुले है पर देखना होगा की ये कोशिशें कितनी रंग लाती है।