Loading...
अभी-अभी:

कोटाः 12 सूत्रीय मांगों को लेकर  नगरवासियों ने किया नगर पंचायत का घेराव

image

Jun 4, 2019

डब्बू ठाकुर- गर्मी के आते ही नगर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। जल स्रोतों में भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। सोमवार को इसी समस्या के बीच कोटा नगर पंचायत के नगर कांग्रेस सहित वार्ड की महिला और पुरुषों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर  नगर पंचायत कोटा कार्यालय का घेराव करते हुए ताला जड़ दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत सीएमओ के मुर्दाबाद के नारे लगाए।

आक्रोशित लोग तत्काल पानी की व्यवस्था को लेकर अड़े रहे

सोमवार की दोपहर 12 बजे  कोटा के सभी वार्ड से पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासी वार्ड से निकल कर रास्ते में पानी की समस्या सहित 12 सूत्रीय मांग के साथ नगर पंचायत के खिलाफ नारे लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय कोटा पहुंचे। जहां कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। आक्रोश को देखते हुए नगर पंचायत सीएमओ व अध्यक्ष द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोटा को इसकी जानकारी दी गई। जहाँ मौके पर पहुंच  कोटा एसडीएम  के समझाईस के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। वहीं आक्रोशित लोग तत्काल पानी की व्यवस्था को लेकर अड़े रहे। कुछ देर बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद वार्डवासी माने और ताले को खोला। अगर कुछ दिनों में समस्यायें दूर नहीं हुई तो फिर से नगरवासियों द्वारा दूबारा नगर पंचायत का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।