Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी नगर पंचायत के अंतर्गत बनने वाले मुख्यमंत्री अधोसंरचना के काम ठंडे बस्ते में, चार माह से ठेकेदार नदारद

image

Jun 17, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी नगर पंचायत के लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री अधोसंरचना के काम नगर परिषद के पंद्रह वार्डो में पिछले चार माह से नाली निर्माण का कार्य बंद पड़ा है। जगह जगह पर जल भराव की स्थिति बनने के आसार है। वार्डवासियों का आरोप है कि गंदा पानी रुकने से बीमारियां फैलेंगे वहीं बारिश का पानी घरों में घुसेगा। नगर परिषद अध्यक्ष ठेकेदार का काम निरस्त करने की बात कह रहे है।

नगर में पिछले चार माह से नाली निर्माण सी सी सड़क एवं रंगमंच का कार्य बंद पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार अब काम करने को तैयार नहीं है। नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि वर्ष 2017 में पिछली नगर परिषद के समय मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना से लगभग 138 कार्य तीन करोड़ की योजना से पूरे किये जाने थे। जबलपुर के ठेकेदार विवेक सिंह को कार्य करने का कार्य आदेश दिया गया था और यह काम अठारह महीने में पूरा करना था।

ठेकेदार ने कई जगह गुणवत्ता हीन कार्य किया था जिसकी इंजीनियर से जांच भी कराई गई है। ठेकेदार के खिलाफ उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गयी है और ठेकेदार का काम निरस्त करने का अनुरोध किया गया है। मानसून आने वाला है इसके लिये नगर परिषद की टीम काम कर रही है नालियों की सफाई कराई जा रही है।