Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई के मेले को लेकर छिड़ी सियासत, 3 दिवसीय शहीद मेले का होगा आयोजन

image

Jun 17, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों रानी लक्ष्मीबाई के मेले को लेकर सिसायत छिड़ी हुई है। इसी कड़ी में सबसे बड़ी सियासी रंग कैबिनेट मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर ने डाल दिया है। प्रद्धुमन सिंह तोमर ने कहा है कि अब ग्वालियर में वीरांगना मेले के साथ तीन दिवसीय शहीद मेला लगेगा। जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल शहीदों को नमन किया जाएगा।

तोमर ने 1857 के क्रातिकारियों के शस्त्रों औऱ वीरांगनाओं के चित्रों की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें लता अलंकरण प्राप्त गायिका सुहासिनी जोशी ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुहासिनी जोशी के साथ ही ग्वालियर में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। आपको बता दें कि वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला के दूसरे दिन यानि की आज को शाम 7 बजे से वीरांगना लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित खूब लड़ी मर्दानी महानाट्य का मंचन किया जाएगा। इसमें 200 कलाकार अभिनय करेंगे। इसमें घोड़े, ऊंट का उपयोग किया जाएगा। समारोह में एशियान मैराथन चैम्पियन डॉ. सुनीता गोदारा को वीरांगना अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराज सिंह चौहान करेगें। 

प्रद्धुमन सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री अगले साल से ग्वालियर में तीन दिवसीय शहीदी मेले का आयोजन भी किया जाएगा। देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा।