Loading...
अभी-अभी:

सीएम कमलनाथ के निर्देश पर मिलावट के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम, 15 दिंसबर को भोपाल में निकाला जायेगा पैदल मार्च

image

Dec 11, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया अभियान शुद्ध के लिए युद्ध अब और भी ज्यादा उन लोगो को परेशान करने वाला है, जो अपने फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। दरअसल, स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट के साथ इस अभियान के तहत पूर्व में इंदौर के आम लोग भी इस अभियान से जुड़ गये थे और अपनी भागीदारी जताने के लिए सड़क पर मोर्चा भी संभाला था। इंदौर में पैदल यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे, जिसकी तर्ज पर अब आगामी 15 दिसंबर को भोपाल में भी एक पैदल मार्च निकला जाएगा, जिसमें बढ़ी संख्या में आमजनता के शामिल होने की उम्मीद है।

स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में खान-पान से जुड़ी वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, जिला प्रशासन, नगर निगम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम नियमित जांच कर सेम्पल लेने की कार्रवाई कर रही है, जिसके कारण इस सख्ती से मिलावटखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मिलावट खोरों के खिलाफ रासुका और जिलाबदर की कारवाई के बाद उत्तरप्रदेश की तर्ज पर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान भी किया जायेगा।