Sep 5, 2025
रावण साधु के वेश में: सीएम मोहन यादव का विपक्ष पर तीखा हमला
भोपाल में बीजेपी की कार्यशाला में सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना रावण से की और कहा कि वे संविधान की किताब दिखाकर साधु का वेश धरते हैं, लेकिन भगवान राम के नाम पर दंगे करवाए। पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।
विपक्ष पर तंज, बीजेपी की विचारधारा पर जोर
सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह आरोप लगाकर सच्चाई से मुंह मोड़ रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष संविधान का ढोंग रचता है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता संस्कारों से विचारधारा को मजबूत करते हैं। चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह दमदारी से अपनी बात रखता है। सेवा पखवाड़े के जरिए बीजेपी पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक ले जाएगी।