Loading...
अभी-अभी:

अब से प्रदेश से बाहर काम करने वाले मजदूरों का पूरा रिकॉर्ड रखेगी सरकार : सीएम शिवराज

image

May 27, 2020

दुर्गेश गुप्ता : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रिमण्डंल के विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। आज प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से करीब 1 घंटे चर्चा की है। मुलाकात करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा की है।

मजदूरों को कवच देने का हमारा प्रयास : सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने बताया कि कोरोना संकट काल के बीच हमने मजदूरों की चिंता की है। सिर्फ एमपी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के मजदूरों को भी हमने उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया है। बता दें कि, श्रम सिद्धि अभियान के माध्यम से मजदूरों को कवच देने का हमारा प्रयास है। हमने रोजगार सेतू योजना भी बनाई है, जिसमें कार्यकुशल मजदूरों को उनकी रुचि के हिसाब से काम दिया जाएगा। 

बाहर काम करने वाले मजदूरों का पूरा रिकॉर्ड रखेगी सरकार
इसके अलावा अब से प्रदेश से बाहर काम करने जाने वाले मजदूरों का भी पूरा रिकॉर्ड राज्य सरकार रखेगी। वहीं सीएम शिवराज ने कहा है कि, गेहूं खरीदी का कोई सिस्टम पूर्व की कांग्रेस सरकार ने नहीं बनाया था लेकिन हमने कम समय में ही यह व्यवस्था बनाई। वहीं सीएम शिवराज ने इशारों ही इशारों में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की बात कही है।