Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के मजदूरों को मिलेगा "मनरेगा" और "श्रम सिद्धि" योजनाओं का लाभ : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

image

May 27, 2020

दुर्गेश गुप्ता : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अतिरिक्त 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है जिसका लम्बा हिस्सा मध्यप्रदेश को मिलने जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के मजदूरों को मनरेगा और श्रम सिद्धि योजनाओं के तहत बड़ी तादात में फायदा मिलेगा। 

बता दें कि, श्रम सिद्धि योजना में प्रदेश के मजदूरों के जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें सीधे तौर पर मजदूरों को उसका लाभ दिया जा सकेगा। वहीं इस साल प्रदेश में गेहूँ की उपज किसानों के पास ज्यादा हुई है जिसको लेकर सरकार ने इस साल रिकॉर्ड स्तर पर गेहूँ की खरीदी की है। वहीं मंत्रिमण्डल के विस्तार को लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, मुख्यमंत्री शिवराज जी जिसको चाहे जब चाहे मंत्री बना सकते हैं।