Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर से मिले ट्रस्टी, जाम सावली हनुमान मंदिर में अनियमितता को लेकर दिया ज्ञापन

image

Jun 27, 2019

दिनेश धरपुरे : छिन्दवाड़ा जिले के सौसर तहसील में ग्राम जाम सांवली के चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में भारी अनियमितता को लेकर कई ट्रस्टी और ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय को लिखित ज्ञापन के रूप में शिकायत की की मन्दिर निर्माण से लेकर मन्दिर में रोज भारी अनियमितता की जा रही है, साथ ही अपने निजी स्वार्थ को लेकर कुछ ट्रस्टी व सरभरकर मिलकर अपने मर्जी से कोई भी फैसला अन्य ट्रस्टियों की सहमति से ले रहे है। साथ ही मंदिर के पार्किंग ठेके को अपने हिसाब से नियम कायदे बना कर अपने प्यादों को दिलाने का भी काम कर रहे है।

मन्दिर में अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग 1 साल से अधिक समय से खत्म हो चुका है और नए चुनाव होना है किंतु आचार संहिता और अन्य बहाने के साथ मन्दिर व्यवश्ठा को बिगाड़ने में लगे हुए है। लगभग 15 ट्रस्टियों की लिखित शिकायत पर त्वरित कायवाही करते हुए कलेक्टर महोदय ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण की बात कही साथ ही दोषियों पर भी कार्यवाही की बात की।