Oct 21, 2016
जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा जनपद में अध्यक्ष पद पर जोगी कांग्रेस ने जीत दर्ज की। पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्राकर की जीत के साथ ही छग में जोगी कांग्रेस का खाता खुल गया। जानकारी के अनुसार जिले की जनपद में पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था। जिसमें बीजेपी के नेता रामगोपाल कौशिक के विरोध में वोटिंग की गई थी। उसके बाद उन्हें अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। गुरूवार को अध्यक्ष पद के लिए दोबारा मतदान किया गया। जहाँ जोगी कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के मध्य चुनाव हुआ। 20 मतों के मुकाबले जोगी कांग्रेस के रामचंद्र चंद्राकार को 16 मत मिले। वहीँ निर्दलीय शिवकुमार यादव को 4 मत मिले। इस चुनाव में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। वहीं अजीत जोगी ने इसे राज्य में पार्टी की शुरूआत बताई है। उन्होंने कहा है कि ये बस शुरूआत अभी हमें बहुत लंबा सफर तय करना है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामगोपाल कौशिक को बधाई देते हुए आगामी भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।








