Loading...
अभी-अभी:

कम्प्यूटर बाबा ने रायसेन जिले की रेत खदानों का किया निरिक्षण, रेत माफियाओं पर कार्यवाही के दिए आदेश

image

Dec 21, 2019

मधुर रॉय : कमलनाथ सरकार में भू माफिया सहित खनिज माफियाओं पर भी शिंकजा कसता नजर आ रहा है। आज सुबह से नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने रायसेन जिले की रेत खदानों का निरिक्षण किया। दिन में बाबा ने बोरास खदान का निरीक्षण किया। वहीं रात में 11 बजे बरेली के पास अवैध रूप से चल रही सिवनी रेत खदान पर छापामार कार्यवाही की और वहां छुपाकर खड़ी की 4 पोकलेन मशीन एक जेसीबी एक डम्फर जब्त किया। जब्त वाहनों का मौके पर नायब तहसीलदार सौरभ मालवीय ने पंचनामा बनाया और सभी बाहनों को पुलिस की निगरानी में सुपुर्द किया। 

बीते 10 दिनों से सिवनी रेत खदान अवैध रूप से संचालित हो रही थी। जिसमें 100 से ज्यादा डम्फर रेत रोज निकाली जा रही थी। कम्प्यूटर बाबा के आने की खबर रेत माफियाओं को पहले से ही लग गयी थी। जिसकी बजह से ढाबो पेट्रोल टैंको पर डम्फर खड़े देखे गए। 4 पोकलेन मशीनों से रेत निकाली जा रही थी। कम्प्यूटर बाबा ने बताया कमलनाथ सरकार में रेत माफियाओं पर भी ऐसे ही कार्यवाही होगी। हालांकि इन वाहनों को ड्राइवर एक नाले में खड़ी कर भाग गए थे। बावजूद इसके कम्प्यूटर बाबा ने इन पोकलेन मशीन और डंफर व जेसीबी पर खड़े होकर कार्यवाही करवाई।