Loading...
अभी-अभी:

प्रत्याशियों की घोषणा न होने से कांग्रेसियों में निराशा, गुटों में बंटने से कांग्रेस नहीं ले पा रही फैसला

image

Apr 9, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तो अपना प्रत्याशी शनिवार को घोषित कर दिया लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। प्रत्याशी की घोषणा न होने से एक ओर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओ में निराशा है वहीं बीजेपी भी चुटकी लेने से पीछे नहीं है। बीजेपी का कहना है कि गुटों मे बटी होने के कारण कांग्रेस की समझ में नही आ रहा है कि किस गुट के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए।

बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम
बीजेपी ने ग्वालियर सहित भिंड,मुरैना मे अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। ग्वालियर में पार्टी ने विवेक नारायण शेजवलकर को प्रत्याशी बनाया है और शेजवलकर ने लोगों के बीच जाना भी शुरु कर दिया लेकिन कांग्रेस अभी तक तय नहीं कर पाई है कि ग्वालियर से किसे मैदान में उतारा जाए। लगातार लेट होते प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में असंतोष देखा जा रहा है हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक दो दिन में पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी।

गुटवाजी के कारण कांग्रेस नहीं ले पा रही फैसला
वहीं इस मामले मे बीजेपी तंज कसने से पीछे नही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस कई गुटों मे बंटी है लिहाजा वो तय नही कर पा रही है कि ग्वालियर राजा के गुट को प्रत्याशी बनाया जाए या फिर महाराजा के गुट में से किसी को। यही कारण है कि आपसी गुटीय का शिकार होने के कारण पार्टी कोई फैसला नही ले पा रही है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बैचेनी
बहरहाल माना जा रहा था कि बीजेपी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी लेकिन अभी तक कांग्रेस की लिस्ट नहीं आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे बेचेनी बढ गई है।