Loading...
अभी-अभी:

Corruption/मूंग तुलाई में भारी भ्रष्टाचार, मंडी कर्मचारी का किसान से रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल

image

Jul 24, 2020

संतोष मीना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह पूर्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग पर पैसे लेने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं अब कृषि उपज मंडी नसरूल्लागंज में भी पैसे लेने को लेकर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

मंडी प्रशासन ने फोन नंबर किये जारी
दरअसल मामला यह है कि, कोरोना वायरस के चलते मंडी में भीड़ ना हो इसके लिए प्रशासन के आदेशानुसार मंडी सचिव द्वारा किसानों को एसएमएस के माध्यम से मंडी में बुलाया जा रहा है जिससे मंडी प्रांगण में ज्यादा भीड़ ना रहे। इसके लिए मंडी प्रशासन द्वारा दो फोन नंबर जारी किया गए हैं। जिस पर किसान फोन लगाकर उपज बेचने के लिए अवगत कराता है और उसी के आधार पर मंडी कर्मचारी द्वारा एसएमएस के माध्यम से किसानों को उपज बेचने के लिए बुलाया जाता है, औऱ असल खेल यहीं से शुरू होता है।

हजारों किसानों ने एसएमएस के द्वारा करवाया रजिस्ट्रेशन
बता दें कि, 22 जून से एसएमएस की प्रक्रिया शुरू हुई और हजारों किसानों ने फोन लगाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। किंतु सोचने वाली बात यह है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ 22 और 23 जून की तारीख को ही एसएमएस किसानों के पास आए हैं बाकी कर्मचारियों की मिलीभगत से या पैसे लेकर किसानों को एसएमएस कर बुलाया जा रहा था। जिसके चलते कई किसानों ने मंडी में आकर हंगामा किया तो, वहीं मंडी कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें यह कहते हुए टाल दिया कि कुछ दिनों में आपका भी एसएमएस आ जाएगा। जिसको लेकर छिदगाँव काछी निवासी किसान समरथ सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक आवेदन दिया है। जिसमें उल्लेख है कि मूंग की तुलाई करने हेतु मंडी कार्यालय में फोन किया गया था लेकिन सरकारी फोन पर बात ना कर कर्मचारी के द्वारा पर्सनल फोन नंबर पर बात कर मूंग एसएमएस हेतु 4000/- की राशि मांगी गई।

किसानों से की जा रही रिश्वत की मांग
वहीं किसान ने कहा कि, कोरोना को ध्यान में रखते हुए किसान कई समस्याओं से जूझ रहा है। उसी का लाभ मंडी कर्मचारी उठा रहे हैं और किसानों से रिश्वत की मांग की जा रही है। ऐसे में कर्मचारी और मंडी समिति पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। इससे पूर्व भी कई बार किसानों द्वारा मूंग तुलाई को लेकर राशि मांगने की बात की गई है जिस पर मंडी सचिव द्वारा साफ तौर से इंकार किया गया लेकिन यह वायरल ऑडियो कहीं ना कहीं पूर्व में की गई शिकायत पर मुहर लगाता है। वहीं ऑडियो वायरल को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अर्जुन आर्य ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कोरोना को लूट तंत्र में बदल दिया है।