Loading...
अभी-अभी:

सरकार की सायकिल वितरण योजना पर फिरा पानी, क​बाड़ में तब्दील हुईं सायकिलें

image

Jul 13, 2019

इलयास खान : सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए सायकल वितरण योजना बनाई थी। जिसमें बच्चे सही समय पर अपने स्कूल पहुंच सके और पढ़ाई कर सकें। लेकिन शासन की मंशा के विपरीत रायसेन जिले में बच्चों को वितरण की जाने वाली सायकलें मंगा तो ली गई लेकिन उनके वितरण के नाम पर सरकारी पेचीदगियों के चलते वितरण नही हो पाया है। 

बारिश में भींग रहीं सायकिल
बता दें कि हालात यह है कि सायकलें कबाड़ में तब्दील हो रही है। बांटी जाने वाली साईकल खुले में पड़ी होने की वजह से बारिश के पानी में भींग रही हैं। बारिश के कारण कुछ साइकिल खराब होने की स्थिति में आ गई हैं। मगर जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क नही पड़ता है। वहीं सरकार हर साल गांव में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण करती है और हर साल करोड़ों रुपए जिले को आवंटित किए जाते हैं।ताकि जरूरतमंद बच्चों को स्कूल आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और दूरदराज के इलाकों से आने वाले बच्चे आसानी से अपने स्कूल में पढ़ने जा सकें,मगर जिले के उदयपुरा विकासखंड में 1301 साइकिले छात्र-छात्राओं को वितरित होना है लेकिन इस बार प्रशासन की लापरवाही की वजह से छात्रों में बंटने वाली साइकिल खुले में पड़ी खराब हो रही हैं।