Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के दल ने नवनिर्मित गौठान का किया निरीक्षण

image

Jul 13, 2019

प्रवीण साहू : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी.एल. पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का एक दल शनिवार दोपहर अभनपुर के ग्राम नवागांव पहुंचा। बता दें कि दल में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, एआईसीसी के सचिव चंदन यादव और अरुण उरांव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आदि शामिल थे।

गौठान का निरीक्षण करने पहुंचा दल
ये दल छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी योजना अंतर्गत निर्मित गौठान का निरीक्षण करने पहुंचा था। दल को मौके पर उपस्थित कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह द्वारा 7 एकड़ में बनाये गए आदर्श गौठान का निरीक्षण कराया गया। गौठान में मौजूद सुविधाओं से दल काफी संतुष्ट नजर आया ।इसके बाद गौठान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों और मंत्रियों ने लोगों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ अस्मिता की पहचान नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी को संजो कर रखने का आव्हान किया।

अतिथियों ने किया वृक्षारोपण
कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने गौठान परिसर में अपने हाथों वृक्षारोपण किया। पुनिया से जब पूछा गया कि एआईसीसी के अध्यक्ष का मनोनयन या चुनाव के माध्यम से नियुक्त होगा। इस पर पुनिया ने बताया कि एआईसीसी का अध्यक्ष पार्टी संविधान के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा चयनित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर भूपेश सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन में अंडा दिए जाने का व्यापक विरोध होने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने अपना विषय न होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।