Dec 26, 2016
भोपाल। देश के अन्य राज्यों में दंगल के टैक्स फ्री होने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी ‘दंगल’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की योजना बना ली है। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘दंगल’ फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से एक प्रस्ताव बुलवाया गया है। जल्द ही इस प्रस्ताव पर निर्णय लेकर ‘दंगल’ को मध्यप्रदेश के सिनेमाघरों में टैक्स फ्री दिखाया जाएगा। इससे पहले हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में ‘दंगल’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।
हरियाणा सरकार ने रविवार (25 दिसंबर) को फिल्म ‘दंगल’ को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के मद्देनजर से इसे टैक्स फ्री किया गया है। हरियाणा से पहले यूपी सरकार दंगल को टैक्स फ्री कर चुकी थी। इन दोनों राज्यों के बाद उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ‘दंगल’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया और अब शिवराज सरकार भी जल्द ही प्रदेश के सिनेमा प्रेमियों के लिए यह सौगात देने वाली है।
बता दें कि ‘दंगल’ फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। आमिर खान ने इस फिल्म में महावीर की भूमिका निभाई है जो कि हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि महावीर ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए अपनी बेटियों गीता, बबिता फोगाट को पुरुष वर्चस्व वाले मुक्केबाजी खेल के लिए प्रोत्साहित किया। ‘दंगल’ फिल्म को देश भर की 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गाय है। बाहरी देशों में फिल्म को तकरीबन 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।








