Loading...
अभी-अभी:

शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग बैठे धरना प्रदर्शन पर..

image

Sep 5, 2019

राघवेंद्र सिंह : ऊमरी कस्बे में भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे उमरी बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान एवं देसी शराब की दुकान को मुख्य मार्ग से हटाने को लेकर ग्रामीण लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है की बाजार में ठेका होने से असामाजिक तत्वों से महिलाओं को छात्र छात्राओं को परेशानी होती है। वही सड़क किनारे नशे की हालत में लोग पहुंचते हैं जिससे दुर्घटना की भी संभावना रहती है। ऊमरी कस्बे के नागरिकों ने गांव से शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया वहीं व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद कर ठेका हटाने का समर्थन किया।

शराब की दुकान पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है शराब दुकानदार ने भी शराब की दुकान भीड़-भाड़ देखकर अंदर से बंद कर ली है।
ग्रामीण जनों की मांग है जब तक गांव से ठेका नहीं हटाया जाता है तब तक विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा।