Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति का मामला अटका, हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर

image

Jul 23, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश के एज्युकेशनल हब कहलाने वाले इंदौर शहर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एक माह बाद भी कुलपति की नियुक्ति का मामला अटका हुआ है। इससे जहाँ हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है वहीं यूनिवर्सिटी की साख भी धूमिल हो रही है, ऐसे में अब विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे कांग्रेसी नेता इंदौर से पैदल मार्च निकालकर राजभवन पहुंच रहे है ताकि छात्रों को राहत मिल सके। 

एडमिशन से लेकर डिग्री तक सभी काम रुके 
दरअसल यूनिवर्सिटी में कुलपति नहीं होने से एडमिशन से लेकर डिग्री तक सभी काम रुके हुए है जिनकी वजह से हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं। अब छात्रों को राहत दिलाने के लिए कुलपति की नियुक्ति की मांग लेकर कांग्रेस के दो कार्यकताओं विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने आरएनटी मार्ग स्थित यूनिवर्सिटी कैम्पस से पैदल मार्च की शुरूआत की है ।ये मार्च राजभवन पहुंचकर समाप्त होगा।

कांग्रेसियों ने की पैदल यात्रा शुरू
देवी अहिल्या का आशीर्वाद लेकर कांग्रेसियों ने पैदल यात्रा शुरू की।इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे। पैदल मार्च पर जाने वाले विवेक खंडेलवाल का कहना है कि राजभवन की वजह से छात्रों का भविष्य ख़राब हो रहा है इसलिए अब राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपकर छात्रों के हित में कुलपति की नियुक्ति करने की मांग की जाएगी।