Loading...
अभी-अभी:

नशा मुक्ति केंद्र में नशा पीड़ित की पी​ट पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश शुरू

image

Jul 22, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में नशा पीड़ित इमरान खान की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में स्टाफ के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाला सूरज राजपूत अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है और इमरान की हत्या के सबूत मिटाने के लिए सूरज केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स और दस्तावेज लेकर भाग निकला है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने हामी भरी है कि इमरान की केंद्र पर पिटाई करने से उसकी मौत हुई है।

इमरान खान की पीट पीटकर की थी हत्या
दअरसल सागर ताल पर अवैध न्यू लाइव नशा मुक्ति केंद्र पर 23 जून 2019 को इमरान खान की पीट पीटकर हत्या करने वाले सचिन भदौरिया, कौशल सिकरवार और अमित वर्मा तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने लूटपुरा क्षेत्र से पकड़ा है। इमरान की हत्या के बाद तीनों केंद्र में भर्ती करीब 20 और मरीजों को कमरे में बंद कर भाग निकले थे जेल जाने से बचने के लिए तीनों हत्यारोपी राजस्थान, यूपी में रिश्तेदारों के यंहा दुबके हुए थे। 

आरोपी सूरज राजपूत की तलाश शुरू
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में कोई इलाज नहीं होता था मरीज को सिर्फ शुरुआत के दिन दो टाइम की दवा दी जाती थी उसके बाद पिटाई से इलाज बता था इसलिए केंद्र संचालक सूरज राजपूत ने ऐसे लोग भर्ती किए थे जो मारपीट कर सके इमरान को भी केंद्र में लाने के बाद इसलिए पीटा था तो वहां केंद्र में रुकने को तैयार नहीं हुआ। सूरज को बताया तो सूरज के साथ मिलकर इमरान को थर्ड डिग्री देना पड़ी थी। उसके बाद उसे रात समय उसे उठाकर पीटने में उसकी जान चली गई थी। उसके बाद सबूत मिटाने के लिए सूरज ने केंद्र के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स और दस्तावेज लेकर वह से भाग निकला था। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। लाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सूरज राजपूत की तलाश शुरू कर दी है।