Loading...
अभी-अभी:

देवास में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण वाले 32 झाेपड़े हटाये गये, महिला ने दी आत्महत्या करने की चेतावनी..

image

Feb 14, 2020

ओवरब्रिज के नीचे दाेनाें तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 32 झाेपड़े हटा दिए गए। रेलवे की टीम ने पुलिस फाेर्स की उपस्थिति में कार्रवाई की। इस दाैरान झाेपड़े में रहने वाली एक महिला से चाकू गर्दन पर रख कर आत्महत्या की चेतावनी भी दी, लेकिन रेलवे टीम पीछे नहीं हटी और झाेपड़े ताेड़ दिए गए। वरिष्ठ अभियंता रेलवे नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमने रेलवे की जमीन पर किए अतिक्रमण काे हटाने के लिए 6 माह में 4 बार 32 झाेपड़ी वालाें काे नाेटिस दिए थे। इसके बावजूद इन्हे अभी तक नहीं हटाया गया। अब इन झाेपड़ियाें काे हटाकर आरपीएफ की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे ये फिर से अतिक्रमण नहीं सकें। वही इंदाैर से उज्जैन के बीच में दाेहरीकरण लाइन का काम चल रहा है, इसलिए अतिक्रमण हटाया आवश्यक हो गया हैं इसके अतिरिक्त खाली जगह पर रेलवे के क्वार्टर बनेंगे और शहर से आने वाले नाले की निकासी के लिए बड़ा नाला बनाया जाएगा।

झाेपड़ियां खाली करने के लिए टीम ने दिया समय
वही झाेपड़ियां खाली करने के लिए टीम ने समय दिया, उसके पश्चात् ट्रैक मैंटेनराें की टीम ने अपने संसाधनाें से झोपड़ों को ताेड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं. कुछ देर पश्चात् नगर निगम की जेसीबी से झाेपड़ियाें काे हटाना शुरू किया ताे इमलाबाई काकी की ने अपनी झाेपड़ी ताेड़ने से मना कर दिया। पहले ताे वह जेसीबी पंजे के सामने बैठी, जिसे पुलिस ने हटाया वही कुछ समय के बाद महिला सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आई और गले पर रख लिया, फिर कहने लगी अगर झाेपड़ी ताेड़ी ताे मैं अपना गला काट लूंगी, जान दे दूंगी, आरपीएफ महिला आरक्षक ने फिर समझाया। इस के बाद काेतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने समझाइश दी। महिला फिर से नाराज हाेकर जमीन पर लेट अपने पेट में चाकू से वार करने की धमकी देने लगी। वही महिला काे समझाने के बाद चाकू छुड़ाया और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया।

लोग हुए बेघर
रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात् लोग बेघर हाे गए हैं। रामकली, लाछी, संजू साेलंकी ने बताया हम गरीब लाेग गुब्बारे बेचकर मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे थे, अब हम कहा जायेंगे। उन्होंने यह भी गुजारिश कि हैं कि सरकार काे हमें रहने के लिए जगह देनी चाहिए। हमारे पास राशन कार्ड, वाेटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड भी हैं। इमलाबाई ने बताया मेरी बहू रेखा पति धर्मेंद्र काे इसी माह में डिलीवरी हाेने वाली है, अब में अपनी बहू को कहा रखू।