Loading...
अभी-अभी:

धार जिले की अनोखी शादी, लड़की से वर वधू ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला

image

May 3, 2020

इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, वहीं भारत में भी इसका प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर सरकार लगातार लोगों से अपने घरों के अंदर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। इसी दौरान मध्य प्रदेश के धार जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। जहाँ शादी की रस्मो-रिवाज़ों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है।

सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए
धार जिले में एक विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन के साथ वहां मौजूद सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। फेरे लेने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को लंबी लकड़ी के माध्यम से वरमाला पहनाई है। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले नरसिंहपुर जिले में एक महिला SI ने दो जोड़ों की शादी कराई थी। शादी के दौरान पंडित के नहीं आने पर महिला एसआई ने गूगल का इस्तेमाल करके मंत्रोचारण कर दोनों की शादी संपन्न कराई थी।

मंदिर को किया सेनिटाइज
वहीं धार में दुल्हन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि 30 अप्रैल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पहले मंदिर को सेनिटाइज किया गया फिर रीति रिवाजों के साथ शादी की रस्में पूरी की गई है।  इस अनोखी शादी की चारों तरफ चर्चा हो रही है।