Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी के प्राथमिक स्कूल परिसर में कई वर्षों से खुला पड़ा है कुंआ, सरपंच-सचिव लगातार कर रहे अनदेखी, कभी भी हो सकता है हादसा

image

Jun 26, 2019

त्रिलोक राठौर : धरमपुरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तारापुर में उत्कृष्ट प्राथमिक स्कूल परिसर में स्थित खुला कुआं हादसों को निमंत्रण दे रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव लगातार अनदेखी कर बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे है,एक थोड़ी सी चूक भी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। 

वर्षों से खुला पड़ा है कुंआ 
आपको बता दें कि स्कूल भवन से महज 10 फीट की दूरी पर 30 फीट गहरा कुआं वर्षो से खुला पड़ा हुआ है, जिसमें पानी भरा हुआ है और जाली भी नही लगाई गई है जिसके कारण एक बड़े हादसें का अंदेशा बना रहता है। यहां पढ़ने वाले बच्चे अक्सर कुंए के पास खेलते रहते हैं जिन्हें गिरने का डर बना रहता है। शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत में बैठे जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे है।

बड़ा हादसा घटने की संभावना
स्कूल में 1 से 5वीं तक कक्षाएं लगती और यहां करीब 18 बच्चे अध्यनरत है।स्कूल के पास ही करीब 30 फीट गहरा पुराना कुआं किसी भी दिन एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। शिक्षकों को हर समय छात्र छात्राओं का ध्यान रखना पड़ता है कहीं बच्चे कुंए के पास ना चले जाए।लोगों का कहना है की खुले कुएं को जल्द से जल्द ढंका जाना चाहिए। पिछले कई समय से यह कुआं खुला पड़ा हुआ है इसे ढंकने के लिए कई बार पंचायत से बोल चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।