Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में R.O. वॉटर के नाम से बेचा जा रहा दूषित पानी, पानी के डिब्बे में तैर रहे कीड़े

image

Sep 18, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में पानी के डिब्बे के अंदर केंचुआ व इल्लीनुमा कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस लाइन में पानी की समस्या है लिहाजा पुलिसकर्मियों को पीने के लिये बाजार से पानी का डिब्बा खरीदना पड़ता हैं नर्मदा सर्वजल नामक फर्म पुलिस लाइन सहित अलग अलग स्थानों में पानी का डिब्बा सप्लाई करने का काम करता है। 

पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर N/28 में रहने वाले एएसआई अरुण पटेल का आरोप है कि पानी के डिब्बे में केंचुआ और इल्ली निकला है जिसे तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है वहीं पानी सप्लाई करने वाले सर्वजल फर्म के संचालक पुलिसकर्मी के आरोपों को निराधार बताते हुये अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। गौरतलब यह है कि जिला मुख्यालय में प्रशासन के नाक के नीचे नियम कायदों को ताक में रखकर शुद्ध पानी के नाम दूषित पानी बेचने का धंधा किया जा रहा है और सबकुछ जानते हुये भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।