Loading...
अभी-अभी:

शासकीय अस्पताल में 6 वर्षीय मासूम की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

image

Sep 17, 2019

दिनेश कुमार द्विवेदी : कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में बीती रात उपचार के  लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराए गए 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर परिजनों से बात की और थाना में मर्ग कायम किया।

6 वर्षीय अजमल की तबियत खराब
मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के मलाई भट्टा में रहने वाले 6 वर्षीय अजमल की तबियत खराब होने पर मंगलवार की रात 9 बजे मनेन्द्रगढ़ के शासकीय अस्प्ताल लाया गया था। यहाँ डॉ किरण किशोर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था।उपचार के दौरान बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने डॉक्टर से कहा कि यदि यहाँ उपचार नहीं हो सकता तो आप बच्चे को रेफर कर दीजिए जिस पर डॉ व बच्चे के परिजनों के बीच काफी कहा सुनी भी हुई। 

पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही
परिजनों के मुताबिक इस दौरान बच्चे की हालत और बिगड़ने लगी लेकिन तब वहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इस बीच बच्चे का रंग नीला पड़ने लगा और उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात काफी लोग अस्पताल में जमा होने लगे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पहले बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि उनकी मांग है कि पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये दिए जाएं।