Loading...
अभी-अभी:

बिजली कटौती से परेशान होकर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायकों ने बिजली दफ्तर में जाकर कर्मचारियों को लगाई फटकार

image

Jun 2, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में पिछले कई दिनों से हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायकों ने बिजली दफ्तर में ही जाकर अधिकारी और कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी बोले कि अब अघोषित कटौती नहीं होगी।

प्रद्युम्न सिंह तोमर, कांग्रेस की विधायक मुन्ना लाल गोयल और विधायक प्रवीण पाठक अचानक ग्वालियर की बड़ी बिजली दफ्तर रोशनी घर पहुंच गए। मंत्री और विधायक के आने की खबर सुनते ही आनन-फानन में पूरा बिजली महकमा हिल गया। बिना किसी से कहे सुने मंत्री और कांग्रेस के दोनों विधायक बिजली विभाग के मीटिंग हॉल में जाकर बैठ गए। जब से बात सीई राजीव गुप्ता को पता चली तो आनन-फानन में अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को बुला लिया। विधायक से लेकर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बोले कि दिन रात जनता हमें फोन करके बिजली जाने की शिकायत करती है। मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती से उन्हें कोई दिक्कत नहीं लेकिन अघोषित बिजली कटौती क्यों कर रहे हैं। 

बता दें कि पिछले दो-तीन साल से बिजली विभाग में मेंटेनेंस के जो काम पेंडिंग पड़े थे उन्हें अब किया जा रहा है और इसीलिए बिजली कटौती से जनता परेशान है। लेकिन 15 साल बाद सत्ता में वापस आई कांग्रेस को कटौती में साजिश नजर आ रही है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि जो विचारधारा वाले कर्मचारी है उनकी कोई भी गलती पाई गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।