Loading...
अभी-अभी:

करोड़ों रुपए फूंकने के बाद भी इंदौर के शौचालयों में पसरी गंदगी

image

Apr 24, 2018

इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जगह जगह शौचालय बनवाए गए थे करोड़ो रुपए की लागत से बने शौचालयों की हालत अब खस्ता हो गई है करोड़ो रुपए की लागत से बने शौचालयों में दरवाजे से लेकर नल और मुलभूत सुविधाएं जैसी कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है।

टंकी से नहीं है नल कनेक्शन
देश के स्वच्छता में नंबर वन का ख़िताब हासिल इंदौर में शौचालयों में गंदगी का आलम पसरा है वहीं करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद हालत वैसी की वैसी ही बनी हुई हैंं। शौचालयों के ऊपर पानी की टंकी तो है लेकिन टंकी से नल कनेक्शन नहीं है वहीं जहां नल कनेक्शन है वहां पानी नहीं है बहरहाल शौचालयों के नाम पर करोड़ो रुपए निगम ने फूंके थे लेकिन गंदंगी और मूलभूत सुविधाएं अभी भी शौचालयों में नहीं है। 

शौचालयों में फैली गंदगी
बता दें करोड़ो रुपए फूंकने के बाद भी इंदौर में अधिकांश शौचालय में गंदगी पसरी है स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलती इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की शौचालयों की हालत कैसी है गंदगी के आलम के साथ-साथ यहां शौचालय की सीटें भी टूटी हुई है। वहीं महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालयों में दरवाजे ही गायब है शौचालयों के बाहर टंकिया तो लगी है लेकिन नल गायब है वहीं टंकियों में पानी ही नहीं है। गौरतलब है की स्वच्छ भारत मिशन को लेकर इंदौर नगर निगम ने शहर में सेकड़ों शौचालयों का निर्माण किया था और करोड़ो रुपए इसमें लगाए थे लेकिन करोड़ो की लागत से बने इन शौचालयों में अभी भी गंदंगी पसरी है और करोड़ो रुपए लगने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है।