Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद राजधानी में अवैध तरीके से बेची जा रही है शराब

image

Apr 5, 2019

दुर्गेश गुप्ता : पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है जिसके चलते तमाम तरह की कार्यवाही पुलिस की तरफ से की जा रही है। खासकर अगर अवैध शराब की बात करें तो इसे लेकर तो हर जिले में सख्त आदेश प्रशासन की तरफ से दिए हुए हैं लेकिन राजधानी भोपाल में आचार संहिता को ही अवैध शराब बेचने वालों ने मजाक बना दिया है।

सब गंदा है पर धंदा है ये
बड़ा फक्र होता है ये सुन कर कि आचार संहिता में पुलिस की क्या लाजवाब कार्रवाई है, हमे भी और चुनाव आयोग को भी। देश भर में हल्ला है कि लोकसभा चुनाव है आचार संहिता लगी हुई है लेकिन राजधानी जैसे शहरों में क्या हालात जमीनी स्तर पर है, एक बार उस पर भी नजर डालते है। देखिए इन तस्वीरों को जो खुले आम आचार संहिता की खिल्ली उड़ा रहे है और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है। ये तस्वीर है राजधानी कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा की जहां खुलेआम शराब बेची जा रही है यहां इन जनाब ने दुकानों में एक फ्रिज रखा जिसमें से शराब को रखा जाता है। इस गफलत में न रहिएगा कि इसकी कोई पर्मिशन है बल्कि बिना किसी परमिशन और बिना किसी लाइसेंस के यहां पर खुले आम शराब को बेचा जा रहा है।

कैसे चल रहा है यह अवैध व्यापार?
जानकारी है कि इस दुकान को चलाने के एवज में एक अच्छी खासी रकम थाने में पहुंचाई जाती है। क्योंकि अगर नहीं भी पहुंचाई जाती तो कैसे ये अवैध व्यापार यहां पर चल पा रहा होता, या तो फिर दूसरी वजह ये है कि पुलिस को ही आचार सहिता की परवाह नहीं है और वो आंखे मुंदे अपना काम कर रही है। हमें बस इन तस्वीरों को आप तक पहुंचाना था छिपे हुए कैमरे से इन तस्वीरों को रिकॉर्ड किया गया जिसमें हमने इस दुकान से शराब खरीदी तो देखा कि फ्रिज में से इसने शराब निकाली..

पुलिस है बेखबर
ये तो एक जगह की तस्वीरें सोचिए शहर भर में कितनी ऐसी जगह होंगी जहां पर इस तरह से अवैध शराब को बेचा जा रहा होगा। इसके अलावा एक बड़ी अनदेखी आपको और दिखाते है वैसे तो नियम है कि रात को 11 बज कर 30 मिनट के बाद शराब को नहीं बेचा जा सकता है लेकिन धड़ल्ले से देर रात तक शहर में शराब को बेचा जा रहा है वो भी ऐसे क्षेत्र में जहां पर पुलिस चौकसी भी तेज और ये पुलिस थाने महज कुछ मीटर की दूरी पर। ये तस्वीर है राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की जहां पर राजदूत होटल की शटर से शराब को महंगे दाम पर अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सवाल यही कि जानकारी के बावजूद ये कैसे होने दिया जा रहा है।

देखिए कोलार थाना क्षेत्र का नजारा
आचार संहिता के उल्लंघन की दास्तान यहीं आ कर नहीं थमती है। जिला निर्वाचन अधिकारी के ही आदेश है कि अवैध आहातों को बंद किया जाए लेकिन इन आदेशों को भी ताक पर रख कर अपने अवैध व्यापार को नया आकार दिया जा रहा है। जमकर ऐसे अवैध आहातें शहर भर में संचालित के जा रहे है। जिनमें एक तस्वीर आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे है। ये तस्वीरे कोलार थाना क्षेत्र की ही है जहां पर ये अवैध आहाता चलाया जा रहा है जिसकी कोई परमिशन ही नहीं है।

पुलिस की कार्यप्रणाली उसके दावों से बिलकुल उलट 
लगातार अवैध शराब को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है हर बार अपनी प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग शराब जब्ति के नए आकड़े पेश करता है। लेकिन जरा सोचिए राजधानी में ही अवैध तरीके से शराब को बेचा जा रहा है और इन्हे न तो पुलिस का डर है और न कानून ऐसे में किस तरह से आचार संहिता को लागू करने के दावे पुलिस विभाग कर सकता है। फिलहाल इन तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि पुलिस की कार्यप्रणाली उसके दावों से बिलकुल उलट है। ये गांदा है पर धंधा है लेकिन इस धंधे ने आचार संहिता का मजाक उड़ा कर रख दिया है, ऐसे में सवाल यही है कि क्या ये तस्वीरे बदलेंगी या पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी।