Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः कृषि उपज मंडी में व्यवस्थाओं की अनदेखी

image

Apr 5, 2019

सुरेश नागर- मंडी ऑफिस में रिकार्ड का निरीक्षण कर रवाना हो गए अधिकारी। मंडी की व्यवस्थाओं का भी नहीं किया निरीक्षण और ना ही किसानों से हुए रूबरू।

कृषि उपज मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंडी बोर्ड के अधिकारी केवल ऑफिस में मंडी कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक के बाद रवाना हो गए। इस दौरान अधिकारियों ने मंडी में चल रही खरीदी का भी निरीक्षण नहीं किया। ऐसे में अधिकारियों की यह दौरा महज औपचारिक रही। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे मंडी पहुंच डायरेक्टर फैज़ अहमद किदवई, उपसंचालक ऋतू चौहान ने मंडी अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं रिकार्ड को भी चेक किया, लेकिन बाद में नीलामी सहित मंडी की अन्य व्यवस्थाओं को देखे बगैर ही अधिकारी वापस लौट गए। इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, मंडी सचिव नीलकमल वैध सहित मंडी कर्मचारी मौजूद थे। 

भुगतान काउंटर के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश

कृषि उपज मंडी में भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अपनी उपज बेचने के बाद किसानों को भुगतान के लिए शहर में स्थित व्यापारियों के फर्मो के चक्कर काटने पड़ते हैं। मीडिया के सवाल पर एमडी ने आने वाले समय मंडी में केश काउंटर की व्यवस्था किए जाने की बात कही है। उन्होंने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं मंडी में किसानों के लिए ठंडे पेयजल, सफाई एवं शौचालय की व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए है। उल्लेखनीय है कि मंडी में व्याप्त अनियमित्ताओं के चलते पूर्व सचिव आर के जैन को भी निलंबित कर दिया गया था। बावजूद इसके मंडी परिसर में व्यवस्थाऐं दुरूस्त नहीं हो पायी हैं। 

भोजन कूपन घोटाले में चल रही कार्रवाई

कुछ वर्ष पूर्व मंडी में संचालित किसान भोजन कूपन योजना में हुए घोटाले की भी जांच चल रही है। इस मामले में कार्रवाई के सवाल पर मंडी अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है। वहीं इस मामले में कार्रवाई भी की गई है। 

अव्यवस्था के चलते किसान की हुई थी मौत  

उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनो में व्यवस्थाऐं सुचारू नहीं होने के कारण बीते वर्ष समर्थन मूल्य खरीदी के दौरान एक किसान की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साये किसानों ने हाईवे जाम कर दिया था। वर्तमान में भी मंडी चल रही खरीदी के दौरान किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाऐं नहीं है। पानी के फ्रीजर भी खराब हो गया है। ऐसे में मंडी प्रबंधन को शीघ्र व्यवस्थाओं को सुचारू करने की दिशा में ध्यान देना चाहिए।