Jan 8, 2019
शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले के समनापुर थाना अंर्तगत ग्राम पंचायत मानिकपुर में वार्षिक मड़ई में झंडा-मुंडा व तीन पत्ती के खेल में ग्रामीणों को राशि दुगनी करने का प्रलोभन देकर खुलेआम ठगी का खेल खेला गया। मड़ई में इस तरह की ठगी करने वाले लोगों की कई गैंग सक्रिय थी जो जगह -जगह फैला कर राशि दुगना करने का खेल खिला रहे थे।
बता दें कि इस तरह के खेल में सबसे ज्यादा ग्रामीण और भोले भाले बच्चे फंसते है, जिन्हें पैसा दुगना करने का लोभ दिखाकर लूटा गया है। ग्रामीणों की माने तो इस मड़ई में शांति व्यवस्था व अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था पर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की शह पर दिनभर रुपया दोगुना करने के नाम पर ग्रामीणों को लूटने का खेल खुलेआम चलता रहा अवैध खेल पर मड़ई में मौजूद पुलिस बल ने न तो इन्हें रोका ओर न ही कोई कार्यवाही की गई।