Loading...
अभी-अभी:

भारतीय किसान संघ के किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, नए कलेक्टर को बताया किसान विरोधी

image

Jan 8, 2019

पंकज सिंह भदौरिया : भारतीय किसान संघ के सैकड़ो किसान दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट 5 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुँचे थे। मगर जब घण्टो तक ज्ञापन लेने किसानों के पास प्रशासन की तरफ से कोई नही आया तो किसान आक्रोशित हो गये और नये पदस्थ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को किसान विरोधी कलेक्टर बताने लगे। बाद में प्रशासन की तरफ से SDM गोविंद राम ठाकुर मुख्यगेट पर आकर किसानों की मांगो का ज्ञापन लेने पहुँचे।

दरअसल किसानों की ये 5 मांगे किसानों के उत्पादन लागत कम करने के लिए प्रति एकड़ 8 हजार रुपये किसानों के खाते में डाल जाये। कृषि उपकरण, खाद बीज दवाई पर जीएसटी की दर कम किया जाए। दन्तेवाड़ा जिले के सीएसआर मद के किसानों की योजनाओं बोरबेल, मोचोबाड़ी योजना यथावत चालू रखी जाये। जिले के हाट बाजार में जैविक उत्पादित फसल बेचने हेतु विक्रय स्थल अलग से दिया जाये और प्रत्येक पट्टेदार भूमि स्वामी को 10 से 15 लाख रुपये का बीमा करना सुनिश्चित किया जाये। इन्ही मांगो को लेकर किसान पहुँचे हुए थे। जब घण्टो किसानों से ज्ञापन लेने प्रशासन की तरफ से कोई नही आया तो किसान दन्तेवाड़ा में नवपदस्थ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को किसानों का हितैषी नही है बोलकर नाराज होने लगे। साथ ही ऐसा कलेक्टर नही चाहिए जो किसानों की नही सुनता नारे लगाने लगे।