Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया स्टेट के जमाने में बना 102 साल पुराना तालाब, दो जगह से क्षतिग्रस्त, 12 मीटर कटाव से गाँव में घुसा पानी

image

Jul 29, 2019

संतोष राजपूत : शुजालपुर शनिवार रात से रविवार दोपहर तक हुई बारिश से हालात बिगड़ गए है। कालापीपल तहसील के खोकराकला में सिंधिया स्टेट के जमाने में बना 102 साल पुराना तालाब दो जगह से 12 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया और तालाब का पानी खोकराकला गांव में जा घुसा। गांव की हर गली में 5 से 7 फीट जलभराव होने व पानी का बहाव 2 बजे तक तेज रहने से यहाँ पहुंची रेस्क्यू टीम भी बचाव कार्य शुरू नही कर सकी।

हर इलाके से टूटा संपर्क
सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ ने अमले सहित यहाँ पहुँच तालाब की क्षतिग्रस्त पाल को दुरुस्त करने के काम शुरू करने की तैयारी की है। बीके श्रीवास्तव के अनुसार तालाब इलाके की 121 हेक्टेयर जमीन को संचित करता था लेकिन बीते 12 घंटे में हुई बारिश ने करीब 1 मिलीयन क्यूबिक मीटर की क्षमता वाले इस तालाब की पाल को दो जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया, इसलिए ये हालत बनी है। करीब 4000 की आबादी वाले गांव में हर इलाके का संपर्क दोपहर तक टूटा रहा। 

घरों में ​कैद हुए लोग
सड़कों पर पानी होने से लोग घरों में कैद रहे। कुछ कच्चे मकान बह गए, लेकिन कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। अंदरूनी इलाकों में रेस्क्यू टीम के पहुंचने में दिक्कत को देख हेलीकाप्टर बुलाया गया।  समय रहते हुए बारिश बन्द होने के कारण लोगों को निकालने में रेस्क्यू टीम को मदद मिली वहीं फिर प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर नही बुलाया गया विधायक कुणाल चौधरी, जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, शुजालपुर एसडीएम व अन्य अफसर भी यहां पहुंचे।