Loading...
अभी-अभी:

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में चक्काजाम, रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक नागरिकों ने किया हंगामा

image

Jul 23, 2019

देवेंद्र कुशवाहा : नगर में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है और यह कटौती दिन में तो रहती है लेकिन रात में भी रात में भी देखने को मिल रही है। सुहागपुर नगर में आज रात्रि 1:00 बजे से बिजली की कटौती हुई  लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया जिससे नगर के नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया । लगभग लगभग 4 घंटे तक बिजली बंद रही।

नागरिकों ने की नारेबाजी
बिजली न होने पर रात्रि 1:00 बजे नागरिकों का जनाक्रोश ने बिजली ऑफिस जाकर नारेबाजी की, जब नागरिक बिजली ऑफिस पहुंचे तो वहां के कर्मचारी और उपयंत्री आरके दुबे नशे की हालत में दिखाई दिए। जैसे ही नागरिकों ने उनसे बात करना चाहिए वह वहां से भाग गए इससे नागरिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जब मौके पर कोई भी अधिकारी भाग जाए तो नगर के एसडीएम से संपर्क किया गया,लेकिन उनका भी कोई जवान नही आया तो अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण नागरिक एसडीएम वंदना जाट के घर के सामने भी जोरदार नारेबाजी  की  और उसके बाद जब एसडीएम महोदया वंदना जाट अपने घर से बाहर नहीं आई तो नागरिकों ने गुस्से में स्टेट हाईवे 22 पर चक्का जाम लगा दिया।  लगभग सुबह 5:30 बजे तक चलता रहा।

अभी तक का सबसे लंबा जाम
बता दें कि अभी तक का यह सबसे लंबा जाम रहा। दोनों और सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लग गई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों को कुछ भी फर्क नहीं पड़ा। वह फोन पर बस यही कहते दिखाई दिए कि अभी फाल्ट ढूंढ रहे हैं और सुबह 4:30 बजे तक कोई भी उन्हें नहीं मिल सका है वहीं नागरिक स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर बैठे हुए थे।

5.30बजे धरना प्रदर्शन समाप्त
नागरिकों में व्याप्त रोष को देखते हुए एस डीएम वंदना जाट,तहसीलदार  पुष्पेंद्र निगम,थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान सहित प्रशासन अमला पहुंच गया। जब तक बिजली नही आई तब जाम लगा रहा। अधिकारियों की समझाइस के बाद बिजली विभाग के एस ई के नागरिकों के मुलाकात करवाने की शर्त पर फिलहाल अभी सुबह 5.30बजे धरना प्रदर्शन व चक्काजाम समाप्त कर दिया है।